home page

SIRSA में हरियाणा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार रहे मुख्यातिथि

 | 
SIRSA में हरियाणा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार रहे मुख्यातिथि

Mahendra india news, new delhi
हरियाणा दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन SIRSA में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा वहीं पारंपरिक खानपान की झलक भी दिखी। कार्यक्रम में नलवा विधानसभा से विधायक रणधीर पनिहार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उन्होंने सबसे पहले पारंपरिक खानपान से संबंधित प्रदर्शनी, पेंटिंग व क्ले मॉडलिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दिखाई गई प्रतिभा की सराहना की।

मुख्यातिथि ने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा मोटे अनाज से बनाए गए पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखते हुए कहा कि यह हमारी पुरानी संस्कृति और आत्मनिर्भर भारत की झलक है। जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र मुख्यातिथि विधायक रणधीर पनिहार को पगड़ी पहनाकर व शॉल से सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

SIRSA में हरियाणा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार रहे मुख्यातिथि
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि हरियाणा ने 59 वर्ष में प्रगति की नई गाथा लिखी है, आज हरियाणा पुरातन को छोडक़र नवसंकल्प के साथ नवनिर्माण की दिशा में लगातार आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लक्षय विकसित भारत में हरियाणा सबसे आगे विकसित हरियाणा प्रदेश बनने के पथ पर अग्रसर है।

WhatsApp Group Join Now


विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में हरियाणा ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। हमारा संकल्प है कि आने वाले वर्षों में हरियाणा देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल हो। आज हरियाणा शिक्षा, स्वास्थ्य और सडक़ ढांचे में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि पहले और आज के हरियाणा में जमीन-आसमान का अंतर है। कभी पंजाब की स्थिति हरियाणा से बेहतर मानी जाती थी, लेकिन आज हरियाणा हर क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।


विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सिर्फ नारे तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे धरातल पर लागू किया है। ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ जैसी योजनाओं से बेटियों को सशक्त किया जा रहा है।
 

देशी खानपान की स्टॉल पर जुटी रही भीड़:
सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में पारंपरिक देशी खानपान कचरी की सब्जी, बाजरे की रोटी, गुड़ के चावल, बाजरे व मोठ की खिचड़ी, चूरमा देसी घी का, गुड़ के पूड़े, चूरमे के लड्डू, पेड़े, गुलगुले, गुड की सुहाली, गोंद के लड्डू, राबड़ी, मोटा अनाज से बने पकवान की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति पर आधारित पेंटिंग का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यार्थियों ने क्ले के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी को मूर्त रूप दिया व उसकी प्रदर्शनी लगाई। दर्शकों ने बड़ी रुचि से प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित:
सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई और विजेताओं का चयन किया गया। जहां ग्रुप डांस स्पर्धा में साहूवाला द्वितीय स्कूल की टीम प्रथम, कोटली स्कूल की टीम द्वितीय तथा चामल स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। जहां गायन स्पर्धा में साहुवाला द्वितीय स्कूल की टीम प्रथम, कोटली स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। नाथूसरी चौपटा स्कूल से पीजीटी मंजू की परफार्मेंस ने सबका मन मोहा। इसी प्रकार स्किट स्पर्धा में कोटली स्कूल की टीम प्रथम, शहीद निशान सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन की टीम द्वितीय तथा राजकीय स्कूल सिरसा की टीम तृतीय स्थान पर रही। मूर्तिकला स्पर्धा में भावदीन स्कूल की टीम प्रथम, भरोखां स्कूल की टीम द्वितीय तथा राजकीय स्कूल रानियां की टीम तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में नेजाडेला कलां स्कूल की टीम प्रथम, मल्लेकां स्कूल की टीम द्वितीय तथा माधोसिंघाना स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2100 रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये व तृतीय को 1000 रुपये तथा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर उपायुक्त शांतनु शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सिरसा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, भाजपा जिलाध्यक्ष डबवाली रेणु शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, नगर परिषद सिरसा के चेयरमैन शांति स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, जिला महामंत्री हनुमान कुंडू, अंबर, श्याम बजाज, कुलदीप पारीक, भूपेंद्र खट्टर एडवोकेट, सुरेश पवार, पार्षद सुमन शर्मा, बिमला सिंवर, संदीप मेहता, भावना शर्मा, सुनील बामनिया, रामपाल चहल, सुखदेव भादू, जसविंद्र सिंह पिंकी, मीरा, सुमन सैनी, सतपाल कस्वां, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, डीएसडब्ल्यूओ सत्यवान ढिलोड, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डा. दर्शना सिंह, रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, ट्रैफिक मैनेजर सुधीर कुमार, विष्णु शर्मा सहित आमजन, स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद रहे।


उपमंडल स्तर पर भी हरियाणा दिवस पर हुए भव्य कार्यक्रम
डबवाली में सरल केंद्र में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान एसडीएम अर्पित संगल, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमेन सतीश जग्गा, पार्षद विकास शर्मा, पार्षद सुनील जिंदल, गगनदीप, कृष्ण जंडवाला, तहसीलदार सुनील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी लक्षमण, कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

 
ऐलनाबाद में नचिकेतन पब्लिक स्कूल में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अमीरचंद मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा, बीडीपीओ सचिन, सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहै।

 
इसी प्रकार कालांवाली में हरियाणा दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयेाजन किया गया , जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में एसडीएम मोहित कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान प्रिंसिपल जसकरण सिंह, लेक्चचरर बेअंत सिंह, मनोहर लाल, उप अधीक्षक हरनेक चंद व अन्य गणमान्य तथा काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।