home page

Curry leaves: करी पत्ता प्रतिदिन बासी मुंह चबाने से मिलेंगे 7 जबरदस्ते फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान

 | 
Curry leaves: Chewing curry leaves daily on an empty stomach will give you 7 amazing benefits, you will be surprised to know
mahendra india news, new delhi

Curry leaves: Chewing curry leaves every day will give you 7 tremendous benefits, you will be surprised to know आज के समय सेहत पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके लिए सबसे जरूरी हो गया है, खानपान। इसी कड़ी में आज आपको बता रहे हैं करी पत्ता से होने वाले फायदों के बारे में बता दें कि करी पत्ते में प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन- सी, कैरोटीन, कैल्शियम, आयरन आदि पोषक तत्व करी पत्ता में प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार प्रतिदिन बासी मुंह करी पत्ते को चबाने से सेहत को बहुत से फायदे मिलते हैं। इस करी पत्ते में विटामिन- सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। ऐसे में अगर आप इसे खाली पेट प्रतिदिन चबाते हैं तो बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सकती है।


इसी के साथ ही करी पत्ते में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में लाभकारी है। इसके लिए प्रतिदिन करी पत्ते को बासी मुंह चबाने से बॉडी में आयरन की आपूर्ति हो जाती है, इससे ब्लड काउंट बढ़ता है और एनीमिया जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

WhatsApp Group Join Now


इसी के साथ ही करी पत्ते में पोटेशियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। प्रतिदिन बासी मुंह इसे चबाने से हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी से राहत मिल सकती है। इसी के साथ हीी एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल और एंटी- फंगल गुणों से भरपूर करी पत्ते का प्रतिदिन सेवन करने से त्वचा में निखार आता है और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी से राहत मिलती है। करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं।

इसी के साथ ही हाई ब्लड शुगर की किसी को रहती तो इससे परेशान लोग भी प्रतिदिन बासी मुंह करी पत्ते का सेवन कर सकते हैं। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में आ सकता है। इसी के साथ ही यह डायबिटीज की परेशानी से भी राहत दिलाने में लाभकारी होती है। 

ब्लड शुगर नियंत्रित करे 
इस प्रतिदिन करी पत्ते का खाली पेट सेवन करने से हार्ट हेल्दी रहता है। कोलेस्ट्रोल भी नियंत्रित रहता है। इतना ही नहीं प्रतिदिन अगर आप करी पत्ते का सेवन करते हैं तो इससे फैट तेजी से बर्न होता है और मोटापा कम करने में मदद मिल सकती है।


नोट : ये खबर हमने केवल सामान्य जानकारियों पर आधारित दी है, यदि आप किसी भी तरह की अपनी सेहत के लिए अपनाना चाहतेे हैं तो पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।