ड्रग फ्री हरियाणा के तहत सिरसा में होगा साइक्लोथॉन-2.0 का आयोजन, भाग लेने के लिए यहां करें पंजीकरण

हरियाणा प्रदेश में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा पाँच अप्रैल को हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा के तहत 'एक साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नामÓ थीम पर आधारित साइक्लोथॉन-2.0 की शुरुआत की जाएगी। साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह साइकिल यात्रा सिरसा जिला में 26 अप्रैल को प्रवेश करेगी। इस आयोजन के मद्देनजर हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी डीसी के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि आमजन में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर पंजीकरण करवा सकते हैं। सिरसा में यह साइकिल यात्रा 26 अप्रैल को प्रवेश करेगी और 27 अप्रैल को जिला सिरसा में ही समापन होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा साइक्लोथॉन में आमजन की ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रूप से जागरूक किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है।