26 दिसंबर 2025 का मौसम: मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कई प्रदेशों में बढ़ेगी ठंड तो होगी झमाझम बरसात
मौसम में कल यानि 26 दिसंबर 2025 को बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आने वाले पूर्वी यूपी में 28 दिसंबर तक कई एरिया में और 29 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक, पंजाब में 27 दिसंबर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कुछ एरिया में 28 दिसंबर तक कोहरा रह सकता है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ने कुछ दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर में सुबह और शाम के घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बीच सडक़ों पर धुंध के कारण विजिबलिटी कम हो सकती है इसलिए वाहनों को सावधानी से चलाने की सलाह दी है।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार यानी कल आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। सुबह और शाम के समय राजधानी के कुछ इलाकों में सडक़ों पर हल्की धुंध छाई रहेगी।
