home page

शिक्षा को समॢपत करें अपना संपूर्ण जीवन: बीईओ कृष्ण कुमार

 | 
Dedicate your entire life to education: BEO Krishna Kumar

mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा के प्रांगण में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, सिरसा ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मलिक  ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चमन भारतीय शिक्षाविद ने शिरकत की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में एनएसएस के प्रभारी राजकुमार,  सुरेश कुमार और पूनम लोहान ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मलिक ने दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के शिक्षाविद् चमन भारतीय ने आए हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी को शिक्षा की अलख जगाने वाली महिलाओं के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाली मां सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन पर नमन किया और उनको श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने मां सावित्रीबाई फुले के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सावित्री बाई फुले ने अपना संपूर्ण जीवन नारी उत्थान में अर्पित कर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस के विद्यार्थियों जो आप कैंप लगा रहे हैं, आप सबसे विशेष हैं, उन 3000 बच्चों में से आप चुन कर आए। उन्होंने सेवा भावना और एनएसएस के मुख्य मोटो नोट मी व्हाट यू की सार्थकता के बारे में विद्यार्थियों को बताया।

WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि आप अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा के समर्पित करें, आपके माता-पिता जो मखमली संवेदना आपके लिए संजोए हुए हैं, उनको स्वीकार कीजिए आप के माता-पिता दिन-रात आपके लिए मेहनत करते हैं और आपको पढ़ाते हैं। पढ़ाई में अपना ध्यान लगाएं, थोड़े दिनों के बाद आपकी परीक्षा है, दिन रात परिश्रम करें।

मंच संचालन सुरेश गिरी ने किया। सह विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, दर्शन कुमार, पूजा छाबड़ा ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। एनएसएस के विद्यार्थियों, जिन्होंने पूरे समर्पण भाव के साथ कार्य किया, उनको भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। अंत में सभी विद्यार्थियों को जलपान भी करवाया गया।