home page

दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित

 | 
Delhi Public School, Sirsa organised an alumni meet

mahendra india news, new delhi
दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा में 25 दिसंबर को पूर्व छात्र मिलन समारोह (एलुमनाई मीट) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डा. रमा दहिया द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर लगभग 90 पूर्व छात्रों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। पूर्व छात्रों ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए और वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। समारोह में सभी पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा भविष्य में विद्यालय से निरंतर जुड़े रहने की भावना व्यक्त की।

इस अवसर पर पूर्व छात्र समिति का गठन भी किया गया, जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान करना है। समिति में एकम को अध्यक्ष, निखिल को कोषाध्यक्ष, दीया और यश को सचिव, गुंजन और गुरनूर कार्यक्रम प्रबंधक तथा गुरकीरन और अवनी को आउटरीच मैनेजर नियुक्त किया गया।

WhatsApp Group Join Now

प्राचार्या डा. रमा दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व छात्र किसी भी विद्यालय की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से वर्तमान विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।