home page

दिल्ली पब्लिक स्कूल ने क्रिसमस पर बनाया विश्व रिकॉर्ड, विद्यालय का नाम ओएमजी रिकॉर्ड बुक में दर्ज

 | 
Delhi Public School creates world record on Christmas, school's name entered in OMG Record Book

mahendra india news, new delhi
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा में क्रिसमस दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय ने एक अनूठी उपलब्धि हासिल करते हुए अपना नाम विश्व रिकॉर्ड (ओमजी रिकॉर्ड बुक) में दर्ज करवाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अतिथियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुम्बई से पधारे प्रोफेसर दिनेश गुप्ता रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश फुटेला उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पर्यवेक्षकों एवं आमंत्रित अतिथियों ने सहभागिता की। विद्यालय परिसर में हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ सहभागिता कर रिकॉर्ड निर्माण में योगदान दिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास,, अनुशासन और सामूहिक भावना का विकास करते हैं।

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय प्राचार्या रमा दहिया ने बताया कि क्रिसमस दिवस का यह आयोजन न केवल उत्सव का प्रतीक रहा, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा और संगठन क्षमता को भी दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने उत्साह और आनंद के साथ क्रिसमस का संदेश दिया तथा विद्यालय की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now