home page

12 प्रतिशत यूरिया और आठ प्रतिशत डीएपी की डिमांड घट गई: कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा

 | 
Demand for urea decreased by 12 percent and DAP by eight percent: Cabinet Minister Shyam Singh Rana

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान का रास्ता नीतिगत रूप से करना सुशासन है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने समस्याओं के समाधान के लिए नीतियां बनाई। इसलिए उनकी स्मृति में उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालय में समस्याओं के जल्द समाधान का रास्ता अपनाएं तो यह सुशासन का उदाहरण ही होगा। दैनिक कार्य का निपटान हर रोज किया जाए। कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण दिखाया गया।


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी को अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगानी है ताकि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हमारे प्रयास तेजी से आगे बढें। सरकार ने सुशासन के तहत ही किसानों की फसल का भुगतान डायरेक्ट किसानों के बैंक खाते में पहुंचाने की व्यवस्था की और अब खाद को भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा से जोड़ा गया है। इसका ट्रायल पंचकूला में किया गया,

WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद 12 प्रतिशत यूरिया और आठ प्रतिशत डीएपी की डिमांड घट गई। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान स्वदेशी का रहेगा, इसलिए प्रत्येक देशवासी को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी पर ध्यान देना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसलिए स्वदेशी को बढावा देने के लिए प्रयास किए हैं ताकि विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्ची की नीति बनाई, जिसके बाद होनहार युवाओं को मेरिट पर नौकरियां मिली, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में ऐसा सिस्टम नहीं था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिस्टम में बदलाव कर पारदर्शी सुशासन की व्यवस्था दी।
कैबिनेट मंत्री ने सिरसा में सेम की समस्या पर कहा कि वे इस मामले में गंभीर हैं।

आठ गांव सेम की समस्या में है, ये मामला उनके संज्ञान में हैं और इस मामले के समाधान के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है। सबमर्सिबल ट्यूबवेल लगाकर भूमिगत पानी को कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्रेन में आ रहे सेम के पानी की जल्द निकासी के लिए भी कार्य किया जा रहा है।


इस मौके पर पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन में योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें प्रशासनिक कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए विधि शाखा के सहायक महेंद्र सिंह, विकास कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए प्लानिंग अधिकारी अमिता चौधरी, राजस्व कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए नायब सदर कानूनगो रोहताश, जनसमस्याओं के समाधान में सराहनीय योगदान के लिए सहायक सुमन रानी व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहनीय योगदान के लिए पुलिस सिक्योरिटी इंचार्ज उपनिरीक्षक प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया।


इस मौके पर उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, सीटीएम अजय कुमार, भाजपा डबवाली जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा, गोविंद कांडा, शीशपाल कंबोज, अमीर चंद मेहता, हनुमान कुंडू, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, पार्षद सुमन शर्मा, बलदेव सिंह मांगेआना, वीरेंद्र तिन्ना, संदीप मेहता, विकास शर्मा, डीएसपी संदीप सिंह, डीआरओ संजय कुमार, डीडीए डा. सुखदेव सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।