अंधेरों से जूझते हजारों जीवन में डेरा सच्चा सौदा ने भरी रोशनी, सोमवार तक 276 मरीजों के हुए सफल ऑपरेशन
Mahendra india news, new delhi
लंबे समय से अंधेरे में डूबी जिंदगियों में अचानक रोशनी की किरण जगमगा उठी। जब आॅपरेशन के बाद आंखों से पट्टियां हटाई गईं, तो बुजुर्ग मरीजों की आंखों में चमक लौट आई और चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। आंसुओं से भरी आंखें खुशी के आंसू बहा रही थीं। कई मरीज भावुक होकर रो पड़े, तो उनके परिजन हाथ जोड़कर बार-बार धन्यवाद कहते नहीं थक रहे। यह दृश्य है डेरा सच्चा सौदा, सिरसा में आयोजित 34वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री मेगा आई कैंप का, जहां मानवता की सेवा का एक मार्मिक नजारा देखने को मिल रहा है।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र स्मृति में लगाए गए इस चार दिवसीय कैंप में 15,465 मरीजों की आंखों की जांच गई। वहीं 391 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिसमें सोमवार तक 276 मरीजों के सफल ऑपरेशन हो चुके है। ऑपरेशन के बाद जब पट्टियां हटाई गईं, तो मरीजों की खुशी का ठिकाना न रहा।
कई तो भावुक होकर डेरा सच्चा सौदा और पूज्य गुरु जी का हृदय से आभार व्यक्त कर रहे थे। कैंप में 3568 मरीजों को निशुल्क चश्मे और 9889 मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। कैंप में देश के विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेजों के 129 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं देकर मरीजों की जांच की। सोमवार तक 215 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। घर लौटते समय मरीज और उनके परिजन सेवादारों को आशीर्वाद देते और डेरा सच्चा सौदा को साधुवाद कहते नजर आए।
अस्पताल के सीएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने बताया कि कैंप में 15465 मरीजों की जांच की गई। जिनमें से 391 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित मरीजों के ऑपरेशन 18 दिसंबर तक अस्पताल में होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणाओं से लगाए गए इस कैंप का लाभ देश भर से आए हजारों मरीजों ने उठाया है। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के नेत्र विशेषज्ञों ने भी यहां उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं की भरपूर प्रशंसा की। यह कैंप न केवल आंखों का इलाज कर रहा है, बल्कि असहाय लोगों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगा रहा है। एक ऐसी मिसाल जो इंसानियत की सेवा को सच्ची इबादत साबित कर रही है।
