डेरा सच्चा सौदा के डेरा प्रमुख राम रहीम 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद, आज थोड़ी देर में जेल से बाहर आएंगे राम रहीम, सिरसा के लिए रवाना होगें
डेरा सच्चा सौदा के डेरा प्रमुख राम रहिम 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद, आज थोड़ी देर में जेल से बाहर आएंगे राम रहिम, सिरसा के लिए रवाना होगें
हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल से डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम इंसां सोमवार को कुछ ही देर में बाहर आएगा। इसके बाद सिरसा डेरा सच्चा सौदा के लिए रवाना होंगे। डेरा प्रमुख्ख को रविवार को 40 दिनों की पैरोल मिली थी। बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम को इससे पहले अगस्त 2025 में रक्षाबंधन से पहले 40 दिन की पैरोल मिली थी।
सिरसा में आएंगे डेरा प्रमुख
सुनारिया जेल से बाहर आने के बाद डेरा प्रमुख राम रहीम इंसां सिरसा के नेजिया खेड़ा स्थित डेरा सच्चा सौदा में आएंगे। डेरा प्रमुख को 40 दिनों की पैरोल मिली है। इस पैरोल के दौरान डेरा सच्चा सौदा में अपने स्वजनों के साथ प्रमुख डा. राम रहिम रहेंगे।
25 जनवरी डेरा सच्चा सौदा के लिए बहुत खास दिन भी होता है। क्योंकि इसी दिन 1919 में परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज (दूसरे आध्यात्मिक गुरु) का जन्मदिन होता है, जिसे 'रूस्त्र भंडारा' या 'जन्मदिवस' के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। इस जन्मदिवस से पहले ही सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख डा. राम रहीम इंसां को फिर पैरोल मिल गई है। इससे डेरा प्रमुख राम रहीमके डेरा सच्चा सौदा में आने की ज्यादा संभावना है।
