home page

डेरा सच्चा सौदा का विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों मरीजों को दंत रोग संबंधित मिला विशेषज्ञों से उपचार

 | 
Dera Sacha Sauda organised a massive free health check-up camp; hundreds of patients received treatment from experts for dental problems

mahenda india news, new delhi
सिरसा डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशियों के उपलक्ष्य में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आह्वान पर आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का क्रम दूसरे दिन भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहा। मंगलवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिरसा में आयोजित शिविर के दूसरे दिन दंत रोग (डेंटल) से संबंधित मरीजों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा गहन जांच की गई।

सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपने दांतों व मुख रोगों की जांच करवाई और निशुल्क परामर्श व उपचार प्राप्त किया। शिविर की शुरूआत अरदास एवं धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पावन इलाही नारे के साथ की गई। इसके पश्चात डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने मरीजों की जांच शुरू की। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नोएडा से डॉ. ब्रह्म सिंह चौहान, कैथल से डा. रोशन मुद्दगिल, डा. रुपिंद्र मुद्दगिल, डॉ. यशिका व डॉ. आर.के. गिल्होत्रा, गुरुग्राम से डॉ. राजकुमार, चरखी दादरी से डॉ. कनिका, फतेहाबाद से डॉ. अलका, डॉ. ज्योति, डॉ. अनन्या गर्ग, सिरसा से डॉ. वैशाली सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम से डॉ. साक्षी, डॉ. तमन्ना व अन्य चिकित्सकों ने मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान कीं। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की गहन जांच कर उन्हें दांतों की सफाई, कैविटी, मसूड़ों की बीमारियों, दांतों की संरचना से जुड़ी समस्याओं पर उचित परामर्श दिया तथा जरूरतमंद मरीजों को आगे के उपचार के लिए मार्गदर्शन भी किया गया।]

WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि हर साल परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह डेरा सच्चा सौदा द्वारा 170 मानवता भलाई के कार्यों के माध्यम से श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में यह विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। शिविर से लाभान्वित मरीजों व उनके परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन व पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज के कमजोर वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।


शिविर का आगामी कार्यक्रम इस प्रकार है:
14 जनवरी (बुधवार): ऑर्थो (हड्डियों से संबंधित रोग) जांच
15 जनवरी (वीरवार): स्त्री रोग विशेषज्ञ जांच
16 जनवरी (शुक्रवार): कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) जांच
17 जनवरी (शनिवार): गठिया (जोड़ों के दर्द) जांच
18 जनवरी (रविवार): नेत्र रोग, त्वचा रोग एवं न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों के रोग) की जांच