home page

एमएसजी अवतार माह पर डेरा सच्चा सौदा का विशाल स्वास्थ्य शिविर, देशभर से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

 | 
Dera Sacha Sauda organises massive health camp on MSG Avatar month; specialist doctors from across the country provide services

Mahendra india news, new delhi
 पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह की खुशी में डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगाए जा रहे विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर के तीसरे दिन बुधवार को आॅर्थोेपेडिक यानी हड्डियों से संबंधित रोगों की जांच की गई। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श दिया और आवश्यक सुझाव व उपचार की जानकारी प्रदान की।

Dera Sacha Sauda organises massive health camp on MSG Avatar month; specialist doctors from across the country provide services

शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया, जिनमें घुटनों का दर्द, कमर दर्द, जोड़ जाम होना, रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याएं, फ्रैक्चर के बाद की जटिलताएं और अन्य हड्डी रोगों से पीड़ित मरीज शामिल रहे। चिकित्सकों ने आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से जांच कर मरीजों को उचित मार्गदर्शन दिया। इस दौरान पंजाब के मानसा से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. सीमा रानी, फरीदाबाद से डॉ. राहुल, हिसार से डॉ. सुमित, सिरसा से डॉ. ललित भाटिया तथा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदिका इन्सां ने अपनी सेवाएं दीं।

साथ ही फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. जसविंद्र, डॉ. नीता और डॉ. विपुल ने मरीजों को व्यायाम, सही जीवनशैली और फिजियोथैरेपी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। चिकित्सकों ने बताया कि समय रहते हड्डियों से संबंधित रोगों की जांच करवाने से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने बुजुर्गों को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और सही दिनचर्या अपनाने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह डेरा सच्चा सौदा द्वारा प्रतिवर्ष श्रद्धा, सेवा और समर्पण भाव के साथ मनाया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर संस्था की ओर से 172 मानवता भलाई के कार्य किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य समाज सेवा और जनकल्याण होता है। इसी कड़ी में यह विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है, ताकि गरीब, जरूरतमंद और दूर-दराज के इलाकों से आने वाले लोगों को निशुल्क एवं उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित मरीजों और उनके परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन तथा पूज्य गुरु जी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर समाज के कमजोर वर्ग के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं, क्योंकि यहां उन्हें बिना किसी आर्थिक चिंता के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श और उपचार की सुविधा मिल रही है।



शिविर का आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं
15 जनवरी (वीरवार): स्त्री रोग विशेषज्ञ जांच
16 जनवरी (शुक्रवार): कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) जांच
17 जनवरी (शनिवार): गठिया (जोड़ों के दर्द) जांच
18 जनवरी (रविवार): नेत्र रोग, त्वचा रोग एवं न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों के रोग) की जांच