हिसार घग्घर ड्रेन को बांधने के लिए डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी ने संभाला मोर्चा, बढ़ रहा है कटाव
सिरसा जिला के गांव मोडिया खेड़ा व गुडिया खेड़ा के समीप हिसार घग्घर ड्रेन शनिवार तड़के करीबन चार बजे अचानक टूट गई। इससे सेमनाला में अभी तक करीबन 80 फुट कटाव हो गया है। पानी तेजी से खेतों की तरफ व मोडिया खेड़ा गांव की तरफ बढ़ रहा है। सेमनाला में कटाव को बंद करने के लिए जहां जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर तैनात है। इसी के साथ ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी ने कटाव को बंद करने के लिए मोर्चा संभाला लिया है। ग्रीन फोर्स के जवान पानी में मिट्टी के बैग डालने का कार्य कर रह हैं।
डेरा प्रमुख डा. गुरमीत राम रहीम इंसां के आह्वान पर पंजाब में भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में लगी हुई है।
नरमा व धान की फसल को नुकसान
सेमनाला में आए कटाव से अभी तक नरमा व धान की 500 एकड़ फसल डूब चुकी है। वही दस ढाणियां भी पानी के बहाव में आई है। सेमनाला के टूटने की ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
हिसार घग्घर ड्रेन में पिछले दो दिनों से लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। इससे गांव नाथूसरी कलां में दो दिन पहले ओवरफ्लो हो गई। इसी के साथ गुडिया खेड़ा में भी दो बार लीकेज हो चुकी है। सेमनाला जलस्तर बढ़ने से ही गांव मोडिया खेड़ा के पास टूट गया।
हिसार घग्घर ड्रेन से चौपटा एरिया में अब भी खतरा, लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, डीसी शांतनु शर्मा ने चौपटा क्षेत्र में किया निरीक्षण
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में हिसार घग्घर ड्रेन सेमनाला से अब भी खतरा बना हुआ है। ड्रेन में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से ग्रामीण चिंता मेंं है। कई जगह पर सेमनाला के तटबंध अब भी कमजोर है। जिससे बरसात होने पर यहां पर टूटने का ज्यादा खतरा है। गौरतलब है कि गांव नाथूसरी कलां चौपटा के समीप वीरवार को सेमनाला ओवरफ्लो हो गया था। जिस पर गांव के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए काबू कर लिया।
---
डीसी शांतनु शर्मा ने किया निरीक्षण
सेमनाला का सिरसा के डीसी शांतुन शर्मा ने चौपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां, शाहपुरियां, शक्करमंदोरी, दड़बा कलां, लुदेसर व अन्य गांवों मेंं निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को सेमनाला पर कड़ी नजर रखने व इसके तटबंध मजबूत करने के निर्देश दिए।
--- कमजोर है कई जगह से तटबंध
गांव नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनियां, समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा, रविंद्र कासनियां, जयप्रकाश, आत्माराम ने बताया कि नाथूसरी कलां से चौपटा के बीच में सेमनाला के तटबंध काफी कमजोर है। कई जगह से सेमनाला में पानी तटबंध के छूता हुआ जा रहा है। यहां पर बरसात होने पर टूटने का ज्यादा खतरा है। ग्रामीणों ने डीसी को अवगत करवाते हुए ये भी कहां कि पिछले चार दिनों से ट्रैक्टरों में डीजल फूंक रहे हैं। अभी तक प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है। इस पर जिला उपायुक्तने जल्द ही डीजल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
