home page

डेरा सच्चा सौदा की इंसानियत मुहिम ने लौटाई 10 साल बाद घर की खुशियां, मानसिक रूप से परेशान प्रमोद परिजनों से मिला

 | 
Dera Sacha Sauda's Insaniyat Abhiyan brought back happiness in the family after 10 years, mentally disturbed Pramod met his family

mahendra india news, new delhi
 पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से संचालित डेरा सच्चा सौदा की इंसानियत मुहिम एक बार फिर पीड़ित मानवता के लिए उम्मीद की किरण बनी है। इसी मुहिम के तहत राजस्थान के संगरिया क्षेत्र में भटक रहे 10 वर्षों से लापता मानसिक रूप से परेशान प्रमोद कुमार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने सेवा, संवेदना और समर्पण के साथ उसके परिजनों से मिलवाया। मंगलवार को सेवादारों और प्रमोद के परिजनों ने शाह सतनाम जी-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा सिरसा से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से संवाद किया।

पूज्य गुरु जी ने सेवादारों के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए उन्हें पावन आशीर्वाद प्रदान किया। जानकारी के अनुसार संगरिया के डबवाली रोड पर लगभग 46 वर्षीय एक व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ अवस्था में बेसहारा घूमता मिला, जो भूख से व्याकुल और अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ था। उसे सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार सतपाल सिंह इन्सां, जसकरण सिंह इन्सां व टेक सिंह इन्सां ने मानवता भलाई केंद्र संगरिया पहुंचाया।

सूचना मिलने पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के जिम्मेदार लालचंद इन्सां और महेश गोयल इन्सां ने उसकी पूरी देखभाल की व्यवस्था की। सेवादारों ने प्रमोद को नहलाया, साफ कपड़े पहनाए, उपचार कराया और भोजन उपलब्ध करवाया। हालत में सुधार होने पर उसने अपना नाम प्रमोद कुमार निवासी राजापुरा कलां (उ.प्र.) बताया। इसके बाद सोशल मीडिया व साध-संगत के नेटवर्क के माध्यम से मात्र दो दिन में उसके परिजनों तक संपर्क स्थापित कर लिया गया।

WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से प्रमोद के पुत्र धीरेन्द्र सोनकर अपने मामा देवतादीन और फूफा जल्लालू के साथ संगरिया पहुंचे। पिता को सकुशल देखकर उनकी आंखें नम हो गईं, वहीं प्रमोद भी अपनों के बीच पहुंचकर भावुक नजर आए। सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद संगरिया पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह की मौजूदगी में प्रमोद को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

सब-इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्पद है और नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। इस पुनीत कार्य में संगरिया ब्लॉक के लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, विजय चुघ इन्सां, विनोद हांडा इन्सां, रविंद्र खोसा, पवन इन्सां, अमराराम इन्सां, सुखदेव इन्सां, हरप्रीत इन्सां, बबलू इन्सां, संदीप बाघला इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, सच्ची प्रेमी समिति के प्रबल गोयल इन्सां, लवली गर्ग इन्सां, सुरजीत खोसा इन्सां, गुरचरण खोसा इन्सां तथा ब्लॉक प्रेमी सेवक ओमप्रकाश बुडानिया इन्सां का विशेष सहयोग रहा।