राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला खुर्द में जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत आयोजित
mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिला के गांव नेजाडेला खुर्द के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के सौजन्य से आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं व 11वीं के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को ग्राम सचिव सरपंच व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी बनाए गए। ग्राम सभा के आयोजन पर गांव की मुख्य समस्याओं के मुद्दे भी रखे गए। गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व गांव में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। ग्राम सभा में सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद आम सहमति से निर्णय लिए गए। प्रतियोगिता की तैयारी इतिहास प्राध्यापिका कुमारी विद्या, राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता हरीश सिंगला के मार्गदर्शन में की गई।
कार्यक्रम में छात्रा आरशी ने सरपंच की भूमिका निभाई, जबकि निशु ने ग्राम सचिव की भूमिका अदा की। पर्यवेक्षक के तौर पर राजनीति विज्ञान प्रवक्ता जगदीश चंद्र बराच व निर्णायक मंडल में राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता हेमराज व प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने इस युवा ग्राम पंचायत की भूमिका का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत की कार्य प्रणाली के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी मिलती है। वहीं विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ कौशल नेतृत्व का विकास बढ़ाने का कार्य करता है। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रामनिवास शर्मा ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों को बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुमन रानी सहित पंच व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
