home page

महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पुरी तरह मुस्तैद : महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम देवी

  दुर्गा शक्ति पुलिस टीम ने अनेक क्षेत्रों में जाकर महिलाओं व छात्राओं को इमरजेंसी मोबाइल एप्प 112 इंडिया बारे जागरुक किया । 
 | 
 महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पुरी तरह मुस्तैद : महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम देवी

सिरसा : पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के  दिशा निर्देशानुसार जिला भर में महिलाओं व छात्राओं की  सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत सिरसा महिला थाना की दुर्गा शक्ति पुलिस टीम ने रानियां रोड़ स्थित महिला आईटी आई कॉलेज,बस स्टैंड तथा बरनाला रोड स्थित महिला कॉलेज में पहुंचकर छात्राओं को इमरजेंसी मोबाइल एप्प "112 इंडिया" को डाउनलोड करने बारे विस्तार से जानकारी दी ।

महिला पुलिस टीम ने इस अवसर पर कहा कि इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद फोन पर आए OTP को एंटर करना होगा,और उसके बाद यह एप्प नाम, उम्र और लोकेशन जैसी जानकारी मांगता है, लेकिन सिर्फ तब जबकि आप खुद को वॉलिंटियर के तौर पर रजिस्टर करवाएं।

उन्होंने कॉलेज में उपस्थित छात्राओं से कहा कि इस एप्प की यह खासियत है कि आपातकालीन स्थिति में जरूरत पड़ने पर इसको टच करते ही, इसकी वर्किंग शुरू हो जाती है और यह एप्प स्वत: ही बैकअप नंबर महिला पुलिस थाना 1091 पर कॉल फॉरवर्ड कर देता है । जैसे ही यह कॉल थानों में फॉरवर्ड करता है तो उसे यूजर की लोकेशन थाने के नंबर पर दिखाई देने लगती है और कॉल काटने पर कॉल की लोकेशन एप्प में सेव हो जाती है,और पुलिस तुरंत पीड़ित द्वारा भेजी गई लोकेशन पर पहुंच जाती है।

WhatsApp Group Join Now

महिला पुलिस की टीम ने कॉलेजों में उपस्थित छात्राओं से कहा कि किसी भी महिला या छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना हो तो तुरंत इमरजेंसी मोबाइल एप्प 112 इंडिया पर कॉल कर पुलिस की सहायता ले सकते हैं । महिला थाना की पुलिस टीम ने छात्राओं से कहा कि इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप्प का इस्तेमाल बेहद ही आसान है ।

इस दौरान महिला पुलिस टीम ने कॉलेज में उपस्थित छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप्प व  डायल 112 तथा महिला हेल्पलाइन 1091 के बारे में जानकारी भी दी गई । उन्होंने छात्राओ को महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपके आसपास यदि किसी भी महिला, बुजुर्ग तथा बच्चे को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है तो आप तुरंत इमरजेंसी मोबाइल एप्प ‘112 इंडिया’ पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकते है तथा महिलाओ के विरुद्ध हो रहे अपराधों को इस एप्प के जरिए रोकने में काफी हद तक पुलिस की मदद कर सकते है ।

इस अवसर पर दुर्गा शक्ति टीम ने बताया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है । जब भी उन्हें पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत डायल 112 पर संपर्क करें । महिला पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं  से कहा कि 112 इंडिया' एप्लिकेशन एप्प महिलाओं के लिए एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है ,बल्कि यह एप्प आपको एक सुरक्षित माहौल भी प्रदान करता है ।