home page

इंटरनेशनल ज्योतिष आचार्य के सम्मान समारोह में डा. गुरभेज सिंह ढिल्लों हुए सम्मानित

 | 
Dr. Gurbhej Singh Dhillon was honored at the International Astrologer Acharya Award Ceremony

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारत के राज ज्योतिषी परिवार द्वारा कृष्ण भवन, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद गाजियाबाद में इंटरनेशनल ज्योतिष आचार्य का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुकार डा. गुरभेज सिंह ढिल्लों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर न केवल सिरसा का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है।

उल्लेखनीय है कि डा. गुरभेज सिंह ढिल्लों अनेक नेशनल व इंटरनेशनल ज्योतिष और वास्तु सम्मेलनों में अपने वक्तव्य दे चुके हैं और शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उन्हें अनेक ऐसे सम्मेलनों में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होने का शौभाग्य प्राप्त हो चुका है। करीब दो दर्जन से अधिक संस्थाओं की तरफ से उन्होंने अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय ज्योतिष स्वाध्याय संस्थान एवं डा. गोस्वामी गिरधारी लाल फाउंडेशन ट्रस्ट के नेशनल प्रेसिडेंट पंडित रिभु कांत गोस्वामी (लाल किताब वाले), पंडित विभुकांत गोस्वामी जनरल सेक्रेटरी, डा. जयप्रकाश शर्मा, डा. अरुण बंसल प्रधान एआईएफएएस, एस्ट्रोलॉजर गौतम ऋषि, एस्ट्रोलॉजर मनोज, एस्ट्रोलॉजर दीपक भारद्वाज, एस्ट्रोलॉजर अंजू भल्ला, एस्ट्रोलॉजर पूजा अवस्थी, एस्ट्रोलॉजर दीप्ति अवस्थी, एस्ट्रोलॉजर रूबी सिंह, एस्ट्रोलॉजर कोमल, एस्ट्रोलॉजर दीपा मेंहदीरत्ता, एस्ट्रोलॉजर मंजू शर्मा सहित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्वानों ने हाजिरी लगवाई। बता दें कि गोस्वामी डा. गिरधारी लाल आजाद भारत के प्रथम राज ज्योतिषी थे व भारत के पहले ज्योतिष व वास्तु विषय के पीएचडी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पहले विद्यार्थी थे।

WhatsApp Group Join Now