home page

डेस्टिनेशन वैल्फेयर सोसायटी की ओर से आगरा के होटल में मिस एंड मिसेज इंडिया यूनिक-2025 फैशन शो में डा. सुरूचि के सिर सजा मिसेज इंडिया यूनिक का ताज

 | 
Dr. Suruchi was crowned Mrs. India Unique at the Miss & Mrs. India Unique-2025 fashion show organised by Destination Welfare Society at a hotel in Agra

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। डेस्टिनेशन वैल्फेयर सोसायटी की ओर से आगरा के होटल में मिस एंड मिसेज इंडिया यूनिक-2025 फैशन शो का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्षा अर्चना फौजदार ने दीप प्रज्जवलित कर भव्य आयोजन की शुरूआत की। आयोजन महिला सशक्तिकरण की थीम पर रहा तथा शो को तीन राउंड में सम्पन्न किया गया।

पहले राउंड में केजुअल परिधान, दूसरे राउंड में इंडो वेस्टर्न, तीसरे राउंड में लहंगा पहन कर महिला प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना जलवा बिखेरा। ज्यूरी में प्रख्यात मॉडल इबरा खान, बबीता वर्मा, नीलम सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। परम्परागत संगीत धुन पर डेस्टिनेशन संस्था के मंच पर सभी महिलाएं एक साथ नजर आई, जिसमें सिरसा की डा. सुरूचि चौधरी को मिसेज इंडिया यूनिक खिताब से नवाजा गया।

शो की कोरियोग्राफी इकरार मलिक ने की। अध्यक्षा अर्चना फौजदार ने बताया कि ब्यूटी पीजेंट के माध्यम से फ्रेशर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के क्षेत्र में हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सिरसा की डा. सुरूचि चौधरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में पिछले 15 वर्षों से सहायता कर रही हैं।

WhatsApp Group Join Now

छोटे शहर सिरसा में पढ़ी लिखी एवं सिरसा में ही विवाहित डा. सुरूचि वर्तमान में गुडग़ांव जैसे महानगरों में गिने जाने वाले शहर में सुरूचि स्टूडियों के माध्यम से अनगणित महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं, जो महिलाओं के लिए सम्मान एवं हर्ष की बात है। वर्णनीय है कि डा. सुरूचि चौधरी सिरसा के ही सेवानिवृत्त अध्यापक मदन सरदाना की सुपुत्री हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा सहित 47 प्रतिभागियों ने शामिल हो कर शोभा बढ़ाई। डा. सुरूचि चौधरी ने अपने सिर मिसेज इंडिया यूनिक का ताज मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इसका श्रेय वह अपने पति सतीश चौधरी, ससुर रमेश चौधरी सेवानिवृत्त हरियाणा परिवहन विभाग, सिरसा को देती हैं, जिन्होंने उनका उत्साहवर्धन करते हुए इसमें भाग लेने की प्रेरणा दी।