home page

डीएससी यूथ ब्रिगेड हरियाणा का सम्मान समारोह आयोजित

 | 
DSC Youth Brigade Haryana's felicitation ceremony held

mahendra india news, new delhi
राष्ट्रीय ओढ सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मक्खन सिंह ने बताया कि डीएससी यूथ ब्रिगेड हरियाणा की ओर से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएससी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष दिनेश मांगल ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय ओड़ सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ओड तथा डीएससी यूथ ब्रिगेड हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर क्रांति उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सुरेश ओड़ को डीएससी यूथ ब्रिगेड हरियाणा का प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया गया वहीं दिनेश मांगल को डीएससी यूथ ब्रिगेड फतेहाबाद का नव नियुक्त जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
 

DSC Youth Brigade Haryana's felicitation ceremony held
मुख्य अतिथि सुनीता दुग्गल ने बाबा भागीरथ ओड़ समाज धर्मशाला में आयोजित इस समारोह में अपने संबोधन में डीएससी समाज से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही सशक्त समाज की नींव रखता है। उन्होने नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने, बेटों-बेटियों को खेलों की ओर प्रेरित करने तथा समाज में आपसी भाईचारा और एकता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है और युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्ग युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए निरंतर प्रेरित करें तथा उन्हें शिक्षा व खेलों जैसे क्षेत्रों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि यदि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो वे देश को आगे बढाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ओढ समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, महाराज भागीरथ के योगदान को कभी भी नहीं भूलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह हमारी स्मृद्धि पुरातन संस्कृति का अहम हिस्सा है।

राष्ट्रीय ओड़ सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ओड़ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति और उत्थान का सबसे मजबूत आधार होती है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज का प्रत्येक बच्चा शिक्षित नहीं होगा, तब तक समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को केवल पढ़ाई तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अच्छे संस्कार, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी ज्ञान दें। संस्कारयुक्त शिक्षा ही बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाती है और समाज को नई दिशा देती है।

उन्होंने कहा कि आगामी जून माह में बाबा भागीरथ महाराज की जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि समाज की समस्याओं और मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जा सके।

वहीं डीएससी यूथ ब्रिगेड हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर क्रांति ने अपने वक्तव्य में सरकार से मांग की कि डीएससी समाज को नौकरियों में दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण को विधानसभा में विधिवत पारित कर इसे कानूनी दर्जा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक आरक्षण को कानून का संरक्षण नहीं मिलेगा, तब तक समाज को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने सरकार से समाज के हित में शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश मांगल ने सभी अतिथियों, समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, इसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा समाज का उंचा उठान के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज की एकता और सहयोग से ही ऐसे कार्यक्रम सफल होते हैं और भविष्य में भी इसी तरह मिलजुल कर समाज को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर बाबा भागीरथ ओड़ समाज के अध्यक्ष राजकुमार सूरा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश घढाई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबीर सिंह, मास्टर गोविंद, दयानंद, जेइ दिनेश, जेई सुरेश, पूर्व तहसीलदार रामचंद्र, पूर्व बीडीपीओ ओम प्रकाश, नत्थु राम चचिया, झंडु राम अजोका, रोहित लाल कुडावला, विजय, ओम प्रकाश, रघुबीर, जीवन दास, टेकचंद नंबरदार, विजय, वीरभान सूरा, सरपंच अजय, राधेश्याम, वेदपाल, बंसीलाल डूम, जगदीश नायक सहित भारी संख्या में ओढ व डीएससी समाज से आमजन मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now