भंयकर गर्मी के चलते सिरसा के स्कूलों का बदला समय, कल से स्कूलों का ये रहेगा समय
Due to extreme heat, timings of schools in Sirsa have been changed, this will be the school timings from tomorrow
May 20, 2025, 19:56 IST
| 
mahendra india news, new delhi
सिरसा ही नहीं पूरा हरियाणा भंयकर गर्मी की चपेट में है। दिन के समय आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में स्कूलों के अंदर पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्योंकि जिस समय स्कूलों की छुट्टी दोपहर के समय होती है। उस समय तो आसमान भंयकर तरीके से तप रहा होता है। इससे लू लगने का भी खतरा रहता है। बढ़ती गर्मी को लेकर सिरसा के जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के समय बदलाव कर दिया है। स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक बदलाव किया गया है। पहली से आठवीं कक्षा तक नये आदेशों के अनुसार सुबह 7 बजे से दोपहर बारह बजे समय रहेगा। शिक्षा विभाग के आदेशों को नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।