Dwarka Express Way: हरियाणा के साइबर सिटी में सेक्टरवासियों के लिए खुशखबरी, अब इस हाईवे से जल्दी पहुंचेंगे घर
Jun 30, 2024, 17:58 IST
| 
Nhai अधिकारी के अनुसार 585 मीटर लंबा यह अंडरपास दोनों तरफ दो-दो लेन का बनाया गया है।इस अंडरपास के शुरू होने से Hero Honda Chowk से Dwarka Express way तक के बीच की कनेक्टिविटी पहले से बेहतर होगी।
अंडरपास चालू नहीं होने से लोगों को अभी काफी दूर से घूम कर जाना पड़ता है।अब अंडरपास की मदद से आने-जाने में समय भी कम लगेगा और लोगों को काफी सुविधा भी होगी।
Nhai के अनुसार वाटर प्रूफिंग और रोड फर्नीचर समेत अंडरपास के निर्माण पर 24 करोड़ रुपये की लागत आई है।अंडरपास के चालू होने से सेक्टर-102,सेक्टर-102ए,सेक्टर-106,खेड़की माजरा, बसई, सेक्टर-9 और सेक्टर-10 के लोगों को राहत मिलेगी।इस अंडरपास की मदद से झज्जर के एम्स तक जाने के लिए भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।