राजकनाल नहर में महिला व बच्चे की जान बचाने वाले अरनियांवाली के सरपंच व बिजली यूनियन के प्रधान को ऐलनाबाद के एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने किया सम्मानित

राजकनाल नहर में महिला व बच्चे की जान बचाने वाले अरनियांवाली के सरपंच व बिजली यूनियन के प्रधान को ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। विधायक भरत सिंह बैनीवाल व युवा कांग्रेस नेता सुमित बैनिवाल ने बहादुर साथी सरपंच कृष्ण खोथ व श्यामलाल खोड जी का हौसला अफ़ज़ाई के लिए 11-11 हजार की माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि दोनों ने बहुत ही बहादुरी का कार्य किया। उन्होंने महिला व बच्चों को जीवनदान दिया है।
युवा कांग्रेस नेता सुमित बैनीवाल ने बताया यह गांव अरनियांवाली के मौजूदा सरपंच कृष्ण कुमार खोथ व बिजली यूनियन के प्रधान श्यामलाल खोड ने 16 मार्च रविवार को महिला व बच्चे की राजकनाल नहर में कूदकर जान बचाई थी। ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल के साथ हनुमानगढ़ से आ रहे थे, इसी दौरान टिब्बी के पास रास्ते में राजकनाल के पुल पर इन्होंने महिला व बच्चे को नहर में डूबते हुए देखा था। इसके बाद एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने तुरंत अपनी गाड़ी साइड में लगवाई।
इसके बाद श्यामलाल खोड व सरपंच कृष्ण खोथ ने बिना सोचे समझे बहादुरी का परिचय देते हुए नहर में कूद गए। मां बेटे बचाओ बचाओ की आवाज निकाल रहे थे । इनकी आवाज सुनकर दोनों नौजवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उनको बाहर निकाल लिया। बाहर खड़े सैकड़ो लोगों की भीड़ ने बताया कि अभी तक इस से नहर में गिरने वाला व्यक्ति जिंदा बचकर नहीं आया है ।