home page

ऊर्जा मंत्री विज का अजय चौटाला पर बड़ा हमला : कहा हिंदुस्तान के लोकतंत्र से उठ गया है इनका भरोसा, अब युवाओं को भड़काने में जुटे"

 | 
news
mahendra india news, new delhi

सर्द हवाओं के बीच ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गुनगुनाया गीत, “गर्दिश में हों तारे, न घबराना प्यारे”  

HARYANA के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जेजेपी प्रमुख अजय सिंह चौटाला के बयान कि शासकों को गद्दी से खींच कर सड़कों पर दौड़ा कर पीटने का काम करना पड़ेगा और इनको देश छोड़ने पर मजबूर करना पड़ेगा, पर कड़ा पलटवार किया और कहा कि "अजय चौटाला के बयान का यह मतलब लग रहा है कि उनको हिंदुस्तान के लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। उनको अपनी राजनीतिक पार्टी में भरोसा नहीं रहा, इसलिए युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं कि हमारे बस का कुछ नहीं रहा है अब और दूसरों को भड़का रहे हैं"। 

श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

आईपीएल में शाहरुख खान की टीम ने केकेआर के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया है जिसे लेकर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "बांग्लादेश जो कुछ हमारे साथ कर रहा है, रोजाना हिंदुओं के साथ अत्याचार की खबरें आ रही है। दीपू को पेड़ के साथ बांधकर जला दिया गया, ऐसे देश के साथ हमें किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहिए। अगर कुछ लोगों ने वहां के खिलाड़ियों को खरीदा है यानि उनकी पैसों से मदद की है तो यह बहुत गलत है"।

सर्द हवाओं के बीच ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गुनगुनाया गीत 

वहीं, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज प्रात: अपने सदर बाजार टी-प्वाइंट पर दोस्तों के साथ सर्द हवाओं के बीच चाय का आनंद लिया और पुराना गीत गुनगुनाया “गर्दिश में हों तारे, न घबराना प्यारे अगर तू हिम्मत न हारे, तो होंगे वारे न्यारे”…..

WhatsApp Group Join Now