home page

सिरसा में पर्यावरणविद् संदीप सोनी ने पेश की अनोखी मिसाल, डिवाइडर पर अपने बल पर रोपित किए हजारों फूलदार पौधे

 | 
Environmentalist Sandeep Soni set a unique example in Sirsa, planting thousands of flowering plants on the divider on his own

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। भगवान परशुराम चौक स्थित न्यू दुर्गा ज्वैलर्स के संचालक संदीप सोनी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने संकल्प को सिद्ध करते हुए महाराणा प्रताप चौक से लेकर महिला पुलिस थाना तक बने डिवाइडर में विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधे रोपित कर पूरे समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है।

प्रशासनिक अनुमति के बाद उन्होंने इस मार्ग को सौंदर्यीकरण के लिहाज से खूबसूरत बनाने की पहल करते हुए न केवल डिवाइडर में जेसीबी से खुदाई करवाई बल्कि विभिन्न किस्मों के फूलों को रोपित कर उन्हें सिंचित भी किया। वहीं उनकी इस अनूठी पहल का पर्यावरण प्रेमी कमांडो बादल पूनिया, नितिन टांडी आदि ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।

संदीप सोनी के मुताबिक आज मानव ही नहीं सभी पशु पक्षी भी जिस प्रकार पर्यावरण असंतुलन का शिकार होकर विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं, उनसे बचने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करना ही है। संदीप सोनी ने इच्छा जाहिर की है कि वे प्रशासन से स्वीकृति के बाद हुडा सेक्टर-20 से गुजरने वाली अन्य डिवाइडर को भी फूलों से महकता करना चाहते हैं। उनका मकसद है कि ऐसी पहल सदैव मानवहित को दिशा दे। 

WhatsApp Group Join Now