हरियाणा में अब हर सड़क होगी 18 फीट चौड़ी, PWD मंत्री रणबीर गंगवा अधिकारियों को दिया आदेश
दिवाली के बाद हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा मे ंअगले 2 साल में हर सड़क 18 फीट तक चौड़ी होगी। हरियाणा के पीडबल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने मंत्री पद ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को यह पहला काम दिया।
रणबीर गंगवा ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली मीटिंग की और कहा कि सड़कों को चौड़ा करने का कार्य तय समय सीमा में पूरा कर दिया जाएगा। गंगवा ने कहा कि इस काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी।
रणबीर गंगवा बोले कि आवश्यकता के अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए योजना तैयार करके एस्टीमेट बनाएं ताकि नए बजट में इन्हें मूर्तरूप दिया जा सके। मंत्री ने अधूरे काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश वासियों को अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्टर मुहैया करवाने का कार्य करें। जहां पर जरूरत हो वहां पर नई सड़क और टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत हो। शहर हो या गांव हो सभी क्षेत्रों में बढ़िया सड़के मुहैया होनी चाहिए।
रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना है। इसी उम्मीद को कायम रखने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए कि जनता द्वारा दी जाने वाली हर शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाए।
एक हफ्ते के अंदर शिकायत का निवारण किया जाए। जिस शिकायत का समाधान ना हो उसी वजह बताएं। आम लोगों को सरकार पर पूरा भरोसा है। इसे बनाकर रखना चाहिए।
प्रदेश में PWD के पास 33503 किलोमीटर सड़कें
लोक निर्माण मंत्री ने कहा की विभाग के पास 33503 KM लंबाई की सड़कें हैं। इनमें से 30442 किलोमीटर PWD के पास और 3061 किलोमीटर की लंबाई वाली सड़कें एनएचएआई के पास है।
गंगवा ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने 2519 करोड़ रुपये से 2404 KM लंबी सड़कें बनाई है। इस प्रकार कुल 26707 करोड़ रुपए की लागत से 40704 KM सड़कों का सुधार और मरम्मत का काम किया गया है।