home page

हरियाणा में अब हर सड़क होगी 18 फीट चौड़ी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा अधिकारियों को दिया आदेश

 | 
Now every road in Haryana will be 18 feet wide, PWD Minister Ranbir Gangwa gave orders to officials
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। इसी के साथ ही नई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच दीपावली के बाद हरियाणा वासियों के लिए गुड न्यूज है। हरियाणा मे ंअगले 2 वर्ष में हर सड़क 18 फीट तक चौड़ी होगी। हरियाणा के पीडबल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने मंत्री पद ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को यह पहला कार्य दिया। 


आपको बता दें कि रणबीर गंगवा ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली मीटिंग की और कहा कि सड़कों को चौड़ा करने का कार्य तय समय सीमा में पूरा कर दिया जाएगा। गंगवा ने कहा कि इस काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। 

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा बोले कि आवश्यकता के अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए योजना तैयार करके एस्टीमेट बनाएं ताकि नए बजट में इन्हें मूर्तरूप  दिया जा सके। मंत्री ने अधूरे काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। 

प्रदेश वासियों को अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्टर मुहैया करवाने का कार्य करें। जहां पर जरूरत हो वहां पर नई सड़क और टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत हो। शहर हो या गांव हो सभी क्षेत्रों में बढ़िया सड़के मुहैया होनी चाहिए।

  रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना है। इसी उम्मीद को कायम रखने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए कि जनता द्वारा दी जाने वाली हर शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाए।

WhatsApp Group Join Now

एक हफ्ते के अंदर शिकायत का निवारण किया जाए। जिस शिकायत का समाधान ना हो उसी वजह बताएं। आम लोगों को सरकार पर पूरा भरोसा है। इसे बनाकर रखना चाहिए।

  प्रदेश में क्कङ्खष्ठ के पास 33503 किलोमीटर सड़कें

लोक निर्माण मंत्री ने कहा की विभाग के पास 33503 ्यरू लंबाई की सड़कें हैं। इनमें से 30442 किलोमीटर क्कङ्खष्ठ के पास और 3061 किलोमीटर की लंबाई वाली सड़कें एनएचएआई के पास है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री गंगवा ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने 2519 करोड़ रुपये से 2404 ्यरू लंबी सड़कें बनाई है। इस प्रकार कुल 26707 करोड़ रुपए की लागत से 40704 ्यरू सड़कों का सुधार और मरम्मत का काम किया गया है।