home page

एजुकेशन फेयर में नामी यूनिवर्सिटीज व कोचिंग संस्थान एक्सपर्ट करेंगे मार्गदर्शन: फुटेला

 | 
Experts from renowned universities and coaching institutes will provide guidance at the Education Fair: Futella

Mahendra india news, new delhi
सिरसा  शहर में आगामी 11 जनवरी 2026 का सिरसा एजुकेशन फेयर हायर वर्क इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश की नामी-गिरामी यूनिवर्सिटीज, कोचिंग संस्थान और करियर गाइडेंस प्लेटफॉर्म एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे। अविनाश फुटेला ने बताया कि राजस्थान की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी मोदी यूनिवर्सिटीज इस एजुकेशन फेयर में विशेष रूप से भाग ले रही है, जहां छात्र उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और बेहतर करियर विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अलावा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही सुशांत यूनिवर्सिटीज भी इस फेयर का हिस्सा रहेगी, जो छात्रों को अपने आधुनिक कोर्सेज़ और करियर अवसरों से रूबरू कराएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब का बेहतरीन और विश्वसनीय संस्थान आर्यन गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट छात्रों को प्रोफेशनल और टेक्निकल शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देगा। टाईम्स एकेडमी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं और करियर की बेहतर तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

फुटेला ने बताया कि जो छात्र डिजीटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया, गुगल एड और ऑनलाइन करियर में भविष्य बनाना चाहते हंै, उनके लिए एसआईआइटी डिजीटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट  द्वारा प्रेक्टिस बेस्ड ट्रैनिंग और करियर गाइडेंस उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि लाइव क्लासेज के छात्र इस फेयर में परीक्षा दे सकते हंै,

WhatsApp Group Join Now

जो छात्र मैथमेटिक्स में अधिक अंक प्राप्त करेगा उसे आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा जिन छात्रों को एजुकेशन लोन या विदेश/अन्य राज्यों में पढ़ाई से जुड़ी जानकारी चाहिए, उनके लिए माईग्रेशन हब विशेष रूप से उपलब्ध रहेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस एजुकेशन फेयर में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करें।