home page

यात्रियों की सुविधा हेतु 6 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

 | 
Extension in the operating period of 6 pairs of special trains for the convenience of passengers
mahendra india news, new delhi

रेलवे प्रषासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोडी स्पेषल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-

1    गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 03.01.26 से 31.01.26 तक (05 ट्रिप)  एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 04.01.26 से 01.02.26 तक (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। 

2    गाडी संख्या 04725/04726, हिसार-खडकी-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हिसार से दिनांक 04.01.26 से 25.01.26 तक (04 ट्रिप)  एवं खडकी से दिनांक 05.01.26 से 26.01.26 तक (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। 

3    गाडी संख्या 04827/04828, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में भगत की कोठी से दिनांक 03.01.26 से 31.01.26 तक (05 ट्रिप)  एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.01.26 से 01.02.26 तक (05 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। 

4    गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 04.01.26 से 25.01.26 तक (04 ट्रिप)  एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.01.26 से 26.01.26 तक (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। 

5    गाडी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड- अजमेर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 01.01.26 से 29.01.26 तक (05 ट्रिप)  एवं दौंड से दिनांक 02.01.26 से 30.01.26 तक (05 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। 

WhatsApp Group Join Now

6    गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 07.01.26 से 28.01.26 तक (04 ट्रिप)  एवं सोलापुर से दिनांक 08.01.26 से 29.01.26 तक (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। 

नोट-उपरोक्त रेलसेवाओ का संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।