home page

किसान नेता रवि आजाद पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप; परिवार को जान से मारने की धमकी

 | 
किसान नेता रवि आजाद पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप; परिवार को जान से मारने की धमकी
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में किसान नेता पर बड़े आरोप लगे हैं। किसान नेता रवि आजाद पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश के भिवानी में किसान नेता रवि आजाद पर अनुसूचित जाति की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने व उसके साथियों द्वारा अपहरण करने के प्रयास के गंभीर आरोप लगे हैं। फिलहाल बहल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


इस पूरे केस पर नाबालिग लडक़ी के बाप की शिकायत पर बहल पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया है कि 15-20 दिन पहले पीड़ित नाबालिग लडक़ी बस स्टैंड पर बहल जाने के लिए खड़ी हुई थी। इसी दौरान गांव के बस स्टैंड पर रवि आजाद ने नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में जबरदस्ती कर छेड़छाड़ व गलत हरकतें की तथा विरोध करने पर स्वयं को बड़ा नेता बताया और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। 

आरोप यह भी है कि गत 8 दिसंबर की रात्रि फिर वही इनोवा गाड़ी नाबालिग के घर पर आई। गाड़ी में बैठे तीन अज्ञात युवकों ने नाबालिग को कहा कि रवि आजाद ने बुलाया है। इतना कहकर लडक़ी को उक्त युवक जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। पीड़िता ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो ये युवक गाड़ी लेकर फरार गए। इसके बाद नाबालिग ने अपने पिता को पूरी घटना बताई।

WhatsApp Group Join Now

बहल थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर डीएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ पीड़िता के पिता की शिकायत पर पॉक्सो व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।