home page

इस फूल की खेती से किसान हो रहे हैं लखपति, इसके लिए किसान अपना ले ये तरीका

 | 
इस फूल की खेती से किसान हो रहे हैं लखपति, इसके लिए किसान अपना ले ये तरीका

mahendra india news, new delhi

खेती के तौर तरीके बदल गये हैं, किसान आधुनिक तरीके से खेती बाड़ी करने लगे हैं। इससे किसानों को मुनाफा भी अच्छा होने लगा है। इसी कड़ी में बता दें कि यूपी में सहारनपुर के तीतरों के रहने वाले एक किसान विक्की सैनी की। फूलों की खेती से अपनी किश्मत को भी महका लिया है। 

 किसान विकी सैनी ने दस वर्ष पहले एक से दो बीघा खेत में गेंदा फूल की वैरायटी गेंदा की खेती शुरू की थी. गेंदी फूल न सिर्फ कम खर्च में अच्छा फायदा देता। इसी के साथ ही भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बकरार रहती है। जब फूल का खेत पूरे तरीके से भर जाता है, पर्व के सीजन में गेंदी फूल की काफी डिमांड है। ₹20 से लेकर ₹200 किलो तक यह फूल बिकता है। 

्रप्र्र्र्रगतिशील किसान विक्की सैनी ने बताया कि फूलों की खेती करता देख गांव के अन्य युवा व किसानों ने भी अपने खेतों में फूलों की खेती शुरू कर दी और इससे गांव के अनेकों किसान फूलों की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि फूलों की डिमांड इतनी है कि खेत से भी लोग खरीदकर ले जाते हैं। इसी के साथ पर्व सीजने में तो इस गेंदी फूल की आवश्यकता पड़ती है, खासकर दीपावली व शादी सीजन पर इस फूल की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि लोगों के डिमांड को पूरा नहीं किया जा सकता.

WhatsApp Group Join Now


उन्होनें बताया कि गेंदी फूल की खेती सर्दी, गर्मी और बरसात के सीजन में की जाती है, इस बार उनका यह फूल ₹200 किलो तक बिका है. यानी कि मात्र एक से डेढ़ बीघा खेत ने कई लाख रुपये का मुनाफा कमा लेते हैं।