हरियाणा में किसानों के कर दी मौज, प्रदेश सरकार ने गेहूं की बढ़ाई एमएसपी, ये है गेहूं का नया रेट

 | 
Farmers in Haryana are happy, state government has increased the MSP of wheat, this is the new rate of wheat
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में कटाई कढ़ाई का कार्य शुरू हो गया है। अनाज मंडियों में गेहूं की आवक अब जल्द ही बढ़ने वाली है। गेहूं की राजकीय खरीदारी आज एक अप्रैल से शुरू हो गई। हरियाणा सरकार ने किसानों का गेहूं खरीदने के लिए न्यूनतम मूल्य (MSP) 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये कर दिया है। बाजार में गेहूं के भाव फसल आने के साथ ही गिरते जा रहे हैं।

आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में किसानों का रुझान गेहूं मंडी में लाकर बेचने की तरफ बढ़ रहा है। मार्केट कमेटी ने भी किसानों के लिए मंडियों में बेहतर सुविधाएं बढ़ाई है। राजकीय खरीद के लिए सरकार ने मंडियों में उचित प्रबंध कर दिए गये हैं। 

HARYANA में आज से शुरू हुई गेहूं की खरीद 
गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में 415 मंडिया निर्धारित 
न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल 
इस बार 75 लाख मैट्रिक टन आवक का अनुमान 
48 से 72 घंटे में किसानों के खाते में होगी पेमेंट