home page

मक्के के खेत में किसान कर लें यह काम, दाने होंगे बड़े बड़े; होगी सबसे ज्यादा पैदावार!

 
Farmers should do this work in the corn field, the grains will be big; the yield will be maximum
 | 
मक्के के खेत

mahendra india news, new delhi
 किसान अगर कम लागत में अच्छी फसल और मक्का के दाने उच्च गुणवत्ता के चाहते है तो उन्हें अपनी खेती में कुछ बदलाव करना होगा. सबसे पहले किसान कृत्रिम खाद और कीटनाशकों का खर्च घटाएं । वैसे देखे तो मक्का की खेती करने वाले किसान लगातार कोशिश करते है कि उनकी फसल अच्छी हो और मक्का के दाने उच्च गुणवत्ता के हो. लेकिन कई दिक्कों से वैसी फसल नहीं हो पाती। 


 कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुनील बैनीवाल के मुताबिक मक्का की फसल में अच्छे दाने आएं, बालियां पूरी भरें और मुनाफा अच्छा हो, तो अब रासायनिक छिड़काव छोड़कर जैविक समाधान अपनाने का वक्तहै.
वर्मीवाष्प, यानी केंचुआ खाद से निकाली गई भाप, जो फसल के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. यह मक्का के लिए एक जैविक टॉनिक है, जो फसल के पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है, पत्तों को हरा-भरा करता है और दानों की संख्या व मोटाई में जबरदस्त बढ़ोतरी करेगा.


 कैसे करें इस्तेमाल
डा. बैनीवाल ने बताया कि पानी में वर्मी कम्पोस्ट डालकर उसे धीमी आंच पर करीबन 40 मिनट तक उबालें। जब भाप बनने लगे, तो उस वाष्प को ठंडा करें और छान लें. इसके बाद इस तैयार वर्मीवाष्प को छिड़काव यंत्र से फसल की फूल निकलने की अवस्था से लेकर दाना बनने तक हर सात से दस दिन में पौधों पर छिड़कें।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने आगे बताया कि विशेष रूप से बालियों और पत्तों पर अच्छी तरह छिड़काव करें, जिससे मक्का की बालियों में दाने भरपूर आते है. पौधे मजबूत होते है, सूखा और रोग कम लगते है. खेत में नमी बनी रहती है, सिंचाई की जरूरत घटती है, उत्पादन 20-25त्न तक बढ़ता है और मुनाफा भी बढ़ता है.


क्या बोले कृषि वैज्ञानिक
कृषि वैज्ञानिक डा. सुनील बैनीवाल बताते हैं कि किसान अब बड़े पैमाने पर मक्का की खेती कर रहे है. ऐसे में अगर किसान कम लागत में अच्छी पैदावार और मक्का के दाने उच्च गुणवत्ता के चाहते है तो उन्हें अपनी खेती में कुछ बदलाव करना होगा. सबसे पहले किसान कृत्रिम खाद और कीटनाशकों का खर्च घटाएं और वर्मीवाष्प जैसा देसी और असरदार तरीका अपनाएं, जिससे मक्का की फसल भी लहलहा उठेगी और दाने इतने अच्छे होंगे कि मंडी में भी तारीफ मिलेगी।