home page

किसान फसल बीमा सप्ताह में जल्द करवा लें खरीफ फसलों का बीमा, ऐसे करें आवेदन

 | 
किसान फसल बीमा सप्ताह में जल्द करवा लें खरीफ फसलों का बीमा, ऐसे करें आवेदन
 mahendra india news, new delhi

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए समय समय पर घोषणा कर रही है। जिससे किसानों को फायदा मिल सके। 
इसी कड़ी में किसानों के लिए फसल बीमा सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इसके तहत किसान खरीफ फसलों का बीमा कराकर अपनी आय सुरक्षित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राकृतिक आपदाओं व रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिम और रोगों, कृमियों से फसल प्रभावित होने की स्थिति में धरतीपुत्रों को, जिनके द्वारा फसल का बीमा कराया जाएगा, उन्हें बीमा कवर के रूप में वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी

 फसल बीमा सप्ताह शुरू
आपको बता दें कि कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में कहा है कि आज से शुरू हो रहा है फसल बीमा सप्ताह (1-7 जुलाई 2024)! किसान, आज ही पीएमएफबीवाई से जुड़ कर अपनी आय सुरक्षित करें और प्राकृतिक आपदाओं से अपनी फसलों की रक्षा करें। 


इसी के साथ लिखाा है कि आइए सभी कृषकों के लिए एक उज्जवल, सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें। पीएम फसल बीमा योजना में खड़ी फसल को प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, ओला, तूफान, भूस्खलन, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग और रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिमों रोगा से क्षति की स्थिति में बीमा होने पर उसकी क्षतिपूर्ति दी जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now