home page

धान की सीधी बिजाई करने पर किसानों को मिलेगा प्रति एकड़ चार हजार रुपये का अनुदान

 | 
धान की सीधी बिजाई करने पर किसानों को मिलेगा प्रति एकड़ चार हजार रुपये का अनुदान

धान की सीधी बिजाई करने पर किसानों को मिलेगा प्रति एकड़ चार हजार रुपये का अनुदान 

हरियाणा के सिरसा में गांव रुपाणा खुर्द में कृषि विभाग द्वारा धान की सीधी बिजाई के लिए किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग से कृषि विकास अधिकारी डॉ शैलेंद्र सहारण ने धान की सीधी बिजाई कर पानी और लेबर का खर्चा बचाया जा सकता है, इसके साथ धान की सीधी बिजाई से झंडा रोग भी कम लगता है जिसमें दवाई का खर्चा भी बचता है। धान की सीधी बिजाई करने वाले किसान को हरियाणा सरकार द्धारा 4000/प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जा रहा है। 

इसके अलावा अधिकारी ने नरमें व कपास फसल पर लगने वाले गुलाबी सुंडी, सफेद मक्खी, हरा तेला, झड़ गलन व उखेड़ा रोग से बचने के उपाय बताए खण्ड कृषि अधिकारी Dr विजय कुमार ने विभागीय स्कीमो के बारे में पूर्ण जानकारी दी इस कैंप में 70किसानो ने भाग लिया और विभाग से Dr महेंद्र सिंह, Dr मदन, Dr होसियार सिंह, Dr रविंद्र सुप्रीवाइजर Satyenaryan अक्षय कुमार ने भाग लिया और विभागीय स्कीमो की जानकारी दी गई