वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधि बढ़ाने से किसान होंगे लाभांवित: सुनील कुमार
mahendra india news, new delhi
सिरसा। किसानों के कंधों से ऋण का बोझ हल्का करने की दिशा में हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सहकारी कृषि एवं भूमि विकास बैंक (लैंड मोर्टगेज बैंक) के अतिदेय ऋणी सदस्यों के लिए वन टाईम सेटलमेंट योजना-2022 को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
इस फैसले से हजारों किसानों को नई उम्मीद मिली है, जो लंबे समय से बकाया ब्याज की मार झेल रहे थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत मृत ऋणियों के उत्तराधिकारियों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। यदि उत्तराधिकारी पूरा मूलधन जमा कर दे, तो अतिदेय ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट के साथ-साथ जुर्माना ब्याज व अन्य शुल्क भी माफ हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सिरसा जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक/लेंड मोर्टगेज बैंक के 1447 किसानों का 68.32 करोड़ रुपए माफ किया जाएगा। जिसमें से 408 मृतक लोनी का 100 प्रतिशत ब्याज व पूरा जुर्माना जोकि 15.50 करोड़ रुपए बनता है, माफ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 45 विधवाओं का 2.32 करोड़ रुपए माफ किया जाएगा। यही नहीं अगर किसान अपनी मूल राशि जमा करवाते हैं तो 50 प्रतिशत ब्याज की माफी भी की जाएगी। यह योजना सभी प्रकार के ऋणों पर लागू होगी। यदि कोई ऋणधारक 31 मार्च 2022 तक बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित हो चुका है, तो वह योजना का लाभ ले सकता है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार का यह विस्तार किसानों को ऋण चुकाने का सुनहरा अवसर देगा, जिससे कृषि क्षेत्र में नई गतिविधियां शुरू होंगी। यह योजना छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगी, जो महामारी व प्राकृतिक आपदाओं से जूझ चुके हैं। सरकार का यह कदम राज्य की किसान-केंद्रित नीतियों को मजबूत करेगा, जिससे आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी।
