ठंड के इस मौसम में गाय-भैंस को खिलाएं ये चारा, बाल्टी भरकर देंगे दूध
Feed these fodder to cows and buffaloes in this cold season, they will give milk by the bucket full
ठंड के मौसम में दुधारू पशुओं का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके लिए सबसे जरूरी है उनके खानपान का ध्यान रखना। क्योंकि इस सर्दी के मौसम में गाय-भैंस में ऊर्जा, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की जरूरत बढ़ जाती है।
आपको बता दें कि इस मौसम में आमतौर पर देशी पशुओं को 8-10 किलो आहार की रोजाना जरूरत होती है वरना उनका दूध उत्पादन कम हो सकता है.
पशु पालन विभाग के चिकित्सकों के मुताबिक सर्दियों के मौसम में पशुपालको को गाय-भैंस को हरा चारा खिलाना चाहिए। इसके लिए हरे चारे के तौर पर पशुपालक गाय-भैंस को नेपियर घास खिला सकते हैं।
बता दें कि गन्ने की तरह दिखने वाली सुपर नेपियर घास मूल रूप से थाईलैंड में उगने वाली घास है. जिसे 'हाथी घासÓ के नाम से भी जाना जाता है।
आपको ये भी बता दें कि हरे घास में नेपियर घास पशुओं के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह घास ना सिर्फ पशुओं में दूध उत्पादन को बढ़ाती है बल्कि इससे पशुओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
दुधारू पशुओं में दूध बढ़ाने के लिए नेपियर घास के अलावा बरसीम घास भी मददगार है. इसे काटकर भूसे में मिलाकर देना फायदेमंद है. 3 किलो भूसे में 1.5 किलो बरसीम घास मिलाकर खिलाना बेहतर रहेगा।
इसी के साथ ही बरसीम घास पोषक गुणों से भरपूर होने के साथ ही पचाने में भी आरामदायक होता है। पशुओं को लगातार बरसीम खिलाने से उनका दूध बढ़ जाता है और स्वास्थ भी ठीक रहता है।