ठंड के मौसम में गाय-भैंस को खिलाएं ये चारा, दूध की नहीं रहेगी कमी
ठंड के मौसम में दुधारू पशुओं का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके लिए सबसे जरूरी है उनके खानपान का ध्यान रखना। क्योंकि इस सर्दी के मौसम में गाय-भैंस में ऊर्जा, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की जरूरत बढ़ जाती है।
आपको बता दें कि इस मौसम में आमतौर पर देशी पशुओं को 8-10 किलो आहार की रोजाना जरूरत होती है वरना उनका दूध उत्पादन कम हो सकता है. पशु पालन विभाग के चिकित्सकों के मुताबिक सर्दियों के मौसम में पशुपालको को गाय-भैंस को हरा चारा खिलाना चाहिए। इसके लिए हरे चारे के तौर पर पशुपालक गाय-भैंस को नेपियर घास खिला सकते हैं।
बता दें कि गन्ने की तरह दिखने वाली सुपर नेपियर घास मूल रूप से थाईलैंड में उगने वाली घास है. जिसे 'हाथी घासÓ के नाम से भी जाना जाता है। इसी के साथ ही बरसीम घास पोषक गुणों से भरपूर होने के साथ ही पचाने में भी आरामदायक होता है। पशुओं को लगातार बरसीम खिलाने से उनका दूध बढ़ जाता है और स्वास्थ भी ठीक रहता है।
आपको ये भी बता दें कि हरे घास में नेपियर घास पशुओं के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह घास ना सिर्फ पशुओं में दूध उत्पादन को बढ़ाती है बल्कि इससे पशुओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
दुधारू पशुओं में दूध बढ़ाने के लिए नेपियर घास के अलावा बरसीम घास भी मददगार है. इसे काटकर भूसे में मिलाकर देना फायदेमंद है. 3 किलो भूसे में 1.5 किलो बरसीम घास मिलाकर खिलाना बेहतर रहेगा।
