home page

हरियाणा में इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में लगी आग, कर्मचारियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में आग लग गई। कंपनी की यह बस कर्मचारियों को फैक्ट्री लेकर जा रही थी। बस में 8 कर्मचारी बैठे हुए थे।
 | 
हरियाणा में  इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में लगी आग

हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे इंजीनियरिंग कंपनी की चलती बस में आग लग गई। कंपनी की यह बस कर्मचारियों को फैक्ट्री लेकर जा रही थी। बस में 8 कर्मचारी बैठे हुए थे। जब आग की लपटे निकलने लगी और धुआं उठने लगा तो ड्राइवर ने बस को रोका। जिसके बाद कर्मचारियों ने बस की खिड़कियों से छलांग लगाकर जान बचाई।

जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पलवल की फैक्ट्री में जा रही थी बस


बस में सवार युवक सुदीप ने बताया कि वह पलवल के दुधौला स्थित विशाल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हैं। बस कंपनी की है, जो रोजाना की तरह वर्करों को लेने के लिए बस कल्याण पुरी चौक पर आई थी। वहां से 7-8 कर्मचारियों को बिठाकर बस चल पड़ी। इसी दौरान फरीदाबाद के 3 नंबर इलाके में स्थित कल्याणपुरी चौक पर बस में आग लग गई।

इंजन से धुआं निकला, पानी डाला तो आग भड़की


बस के इंजन से अचानक तेज धुआं निकलने लगा, जो बस के भीतर भी भरने लगा। यह देख ड्राइवर ने तुरंत बस को रोका। उसने बस के इंजन में पानी डाला तो आग और भड़क गई। इससे बस के भीतर धुआं भरने लगा। इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत बस को खाली कराया। सभी वर्कर निकल भागे।

WhatsApp Group Join Now

लोगों ने भी मदद की, ड्राइवर के अलर्ट रहने से बची जान


आसपास के लोग भी यह देखकर मदद के लिए दौड़े। हालांकि आग बढ़ती गई और वह उस पर काबू नहीं पा सके। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल की गई। सुदीप के मुताबिक यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो हादसा बड़ा हो सकता था। ड्राइवर की सूझबूझ और आसपास के लोगों की मदद के साथ समय पर फायर ब्रिगेड आने के चलते बड़ा हादसा टल गया।