दड़बा कलां गांव में गेहूं के खेतों में लगी आग, ग्रामीणों ने तत्परता से पाया आग पर काबू

चौपटा क्षेत्र के गांव दड़बा कलां में मंगलवार दोपहर को करीबन तीन बजे चाडीवाल रोड पर गेहूं के खेतों में आग लग गई। आग लगने से गेहूं का 13 एकड़ में भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की सहायता से आग पर काबू कर लिया। आग बूझाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार दड़बा कलां से चाडीवाल रोड पर गांव निवासी राजा खोड के खेतों में तुड़ी बनाते समय ट्राली में आग लग गई। इसके बाद तेजी से आग खेतों की तरफ बढ़ने लगी। आग लगाने की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली। ग्रामीण दौड़ते हुए खेतों की तरफ पहुंचे। इसके बाद आग को काबू कर लिया। आग लगने से गांव निवासी राजा खोड़ के 2 एकड़, शशीपाल के 4 एकड़, रामचंद्र के 4 एकड़ व ओमप्रकाश के 3 एकड़ में गेहूं निकालने के तुड़ी बनाने के लिए रखा भूसा जल गया। इसी के साथ सोलर लाइट की तार व साथ लगते बाग में किन्नू के पौधों को नुकसान हुआ है।
रूपाना व लुदेसर में भी लगी थी आग
आपको बता दें पांच दिन पहले शुक्रवार रात्रि को चौपटा क्षेत्र के गांव रूपाना खुर्द व लुदेसर गांव के खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से करीबन 300 एकड़ में गेहूं जल गई। इससे करीबन 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। फसल जलने से किसानों को आर्थक तौर पर काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों की फसल जली है अधिकतर किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर गेहूं की बिजाई की हुई थी। आग किस कारण लगी, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गेहूं की खड़ी फसल जलने पर किसानों का दर्द छलकआए। सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो राख ही राख देकर आंखों में आंसू छलक आए।