Fire in Train: रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में अचानक लगी आग , जान बचाने को कई सवारियों ने ट्रैक पर लगाई छलांग
Oct 28, 2024, 20:17 IST
| 
रोहतक ब्रेकिंग
रोहतक से दिल्ली जा रही सवारी गाड़ी में सांपला के पास धमाके के साथ लगी आग। आग से ईएमयू एक बोगी अन्दर से जली, जान बचाने को कई सवारियों ने ट्रैक पर लगाई छलांग।
चार - पांच लोग मामूली रूप से झुलसे, छलांग लगाने से कुछ को आई हल्की चोटें। रेलवे कर्मचारियों ने सवारियों की मदद से पाया आग पर काबू।
राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। धमाके और आग लगने के कारणों की छानबीन के लिए बुलाए गए हैं फॉरेंसिक एक्सपर्ट।
सांपला पुलिस स्टेशन के एसएचओ और डीएसपी ने भी किया मौका मुआयना। प्रत्यक्षदर्शी बोले, पटाखे बजने जैसी आवाजों के बाद अचानक उठा धुआं।