हिसार एयरपोर्ट को लेकर फ्लाइट का शेड्यूल जारी, अयोध्या के लिए उड़ेगी पहली हवाई जहाज, फटाफट चेक करें टाइम और किराया

हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को लेकर फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए पहली फ्लाइट हिसार से अयोध्या के लिए रवाना किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2025 को हरी झंडी दिखाएंगे। पहला विमान सुबह 10:40 पर हिसार से उड़ान भरेगा। इसके बाद 12:40 पर अयोध्या पहुंचेगी विमान, यह मात्र 2 घंटे में हिसार से अयोध्या पहुंचेंगे यात्री। हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है।
यह रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि 14 अप्रैल 2025 को 72 सीटर विमान सुबह 10.40 बजे अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा और दो घंटे के बाद 12.40 बजे अयोध्या पहुंच जायेगा। इसके बाद हिसार एयरपोर्ट को अयोध्या के साथ ही दिल्ली से भी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। आपको बता दें कि अयोध्या के लिए जाने वाला विमान सुबह दिल्ली से हिसार आएगा. अब चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद और जम्मू के लिए भी हवाई उड़ान शुरू करने का समय जल्द ही निर्धारित किया जाएगा।
28 मार्च 2025 को हिसार एयरपोर्ट पर विमान ट्रायल पूरी तरह से कामयाब रहा था. दोपहर 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड का 1 विमान एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. यहां रनवे पर ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने वाटर सैल्यूट के माध्यम से इस विमान का स्वागत किया था।
सूत्रों के अनुसार हिसार से अयोध्या के लिए हवाई सेवा का किराया तीन से चार हजार रूपए हो सकता है। अभी इसको फाइनल तय नहीं किया गया है. यह किराया रियायती दर पर ही रहेगा, इसी को लेकर हरियाणा सरकार का एयरलाइंस के साथ एमओयू साइन कर लिया गया है। यहां एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड कार्यालय खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है, इसके लिए जल्द ही, ऑनलाइन टिकट बुकिंग का कार्य शुरू होगा।