home page

हरियाणा में धुंध के कारण 3 वाहनों की हुई टक्कर, दो छात्रों समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल; लगा लंबा जाम

 | 
Fog causes three vehicle collisions in Haryana, leaving four people, including two students, seriously injured; traffic jams ensue
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में मंगलवार को सुबह से घन कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। धुंध से व्यासपुर-साढ़ौरा मार्ग पर सडक़ दुर्घटना हो गई। एलबीएस शिक्षण संस्थान के समीप डंपर, निजी बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 2 विद्यार्थियों समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मार्ग के दोनों ओर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।


जानकारी के अनुसार पता चला है कि मंगलवार सुबह करीबन साढ़े आठ बजे घनी धुंध छाई हुई थी। धुंध से दृश्यता बहुत कम होने के कारण वाहन चालक लाइट जलाकर रेंग-रेंग कर चल रहे थे। इसी दौरान साढ़ौरा की ओर से आ रही एक निजी बस एलबीएस शिक्षण संस्थान के पास विद्यार्थियों को उतारने के लिए सडक़ किनारे रुकी।

बस के पीछे साइकिल पर सवार करनैल और कर्मबीर भी रुक गये। उनके पीछे गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक भी बस को खड़ा देख रुक गया।

इसके बाद कुछ मिनट बाद बस को ओवरटेक कर आगे बढऩे के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली सडक़ पर आ गई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसके बाद टक्कर इतनी भीषण थी कि धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और डंपर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कुछ दूरी तक घसीटता चला गया। इससे  ट्रैक्टर चालक कीमती लाल बाल-बाल बच गया।

WhatsApp Group Join Now


इस घटना से बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे। टक्कर के दौरान बस से उतर रही 2 छात्राएं काजल व एक अन्य तथा साइकिल सवार कर्मबीर और करनैल चपेट में आ गए। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी में पहुंचाया गया। करनैल को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया, जबकि कर्मबीर की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर यमुनानगर रेफर किया गया। इस दुर्घटना के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।