डेरा सच्चा सौदा में चार दिवसीय 34वां याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप आज से
Four-day 34th Yaad-e-Murshid Param Pita Shah Satnam Ji Maharaj free eye camp starts today at Dera Sacha Sauda
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में लगाया जाने वाला 34वां याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप आज शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह कैंप 12 से 15 दिसंबर तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई थी और वीरवार शाम तक 2923 से अधिक मरीज अपना पंजीकरण करा चुके थे।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से राष्ट्रीय अंधता एवं दृश्य हानि नियंत्रण कार्यक्रम (एनपीसीबीवीआई) के तहत यह शिविर शाह सतनाम- शाह मस्तान जी धाम, डेरा सच्चा सौदा, सिरसा में आयोजित किया जा रहा है। कैंप में 12 दिसंबर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आंखों की जांच करेगी और मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
कैंप में चयनित मरीजों के सफेद मोतिया (लेंस) और काला मोतिया (लेजर) के ऑपरेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर में निशुल्क किए जाएंगे। पर्चियां डेरा सच्चा सौदा की डिस्पेंसरी में जारी की जा रही हैं। कैंप में पहुंचने वाले सभी मरीजों के लिए सरकारी पहचान पत्र अनिवार्य है।
पुरुष मरीज अपने साथ पुरुष वारिस और महिला मरीज महिला वारिस के साथ ही आएं। मरीजों से अनुरोध है कि वे अपनी पुरानी मेडिकल पर्चियां भी साथ लाएं। जिन मरीजों को शुगर, दिल, दमा या अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उनके ऑपरेशन इस शिविर में नहीं किए जाएंगे। शिविर संबंधी अधिक जानकारी के लिए 82955-58771 और 97288-60222 पर संपर्क किया जा सकता है।
