SIRSA में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की डिमांड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित दो व्यक्ति काबू
Mahendra india news, new delhi
सिरसा पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार ब्लैकमेलिंग जबरन वसूली एवं गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की शहर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर जबरन वसूली करने के मामले में महिला सहित दो व्यक्तियों को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि बीती 9 नवंबर 2025 को शिवकुमार पुत्र श्रीचंद निवासी गली नंबर 4 महावीर कॉलोनी सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 11:00 उसके मोबाइल फोन पर पूजा नाम की एक महिला की कॉल आई और कहने लगी की आपका परिचित राजेश कुमार पुत्र कुलदीप निवासी डाटा, जिला हिसार मेरे पास आया हुआ है और उसको आपसे मिलना है,आप सुर्खाब चौक पर आ जाएं।
शहर थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ समय बाद पीड़ित व्यक्ति ने सुर्खाब चौक पर पहुंचकर फोन किया तो महिला ने बताया कि हम ऑटो मार्केट में खड़े हैं । पीड़ित व्यक्ति ने ऑटो मार्केट में पहुंचकर कहा कि राजेश कुमार कहां है ,तो महिला उसके स्कूटर पर बैठ गई और कहा कि पास के मकान में रहते हैं । पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उक्त महिला उसे एक अनजान घर पर ले गई जहां पहले से ही एक महिला मौजूद थी ।
दूसरी महिला सहित मुझे कमरे में बिठा दिया फिर पीड़ित व्यक्ति ने पूछा कि राजेश कुमार कहां है तो महिला ने कहा कि हम दोनों पहले मस्ती कर लेते हैं इतनी देर में राजेश आ जाएगा । पूजा व एक अन्य महिला ने मेरे कपड़े उतार दिए और कमरा अंदर से बंद कर लिया । इतनी देर में एक नौजवान लड़का आया और मेरे कपड़े उतारे हुए की वीडियो बनाने लगा,थोड़ी देर में दो नौजवान युवक और आए और मेरे साथ मार पिटाई कर अभद्र व्यवहार करने लगे और मेरा मोबाइल फोन छीनकर 20 लाख रुपए की डिमांड करने लगे ।
यदि पैसे नहीं दिए तो वीडियो तुम्हारे परिवार वालों को भेज देंगे कह कर ब्लैकमेल करने लगे । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि 10 नवंबर 2025 को फ्लाई ओवर सिरसा के नीचे से पीड़ित व्यक्ति को अगवा कर लिया और लगातार उस पर पैसे देने के लिए दवा बनाते रहे । पीड़ित व्यक्ति का एटीएम कार्ड छीनकर कर 25 रूपए निकलवा लिए और उसके प्लाट वगैरा के कागजात जबरदस्ती छीनकर सरकारी रेट पर बेचकर 16 लाख 61 हजार रुपए की जबरन वसूली कर ली है । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में ब्लैकमेलिंग व जबरन वसूली की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
जांच के दौरान थाना शहर सिरसा की कीर्ति नगर पुलिस चौकी ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी राजेश कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव डाटा, जिला हांसी, दलबीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव बाजेकां, जिला सिरसा व महिला को जेल से प्रोडक्शन वांरट पर लेकर गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस डिमांड हासिल किया गया था और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जाएगी और जो भी व्यक्ति इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
