ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से फसल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस ले संज्ञान
mahendra india news, new delhi
सिरसा में इन दिनों मंडियों में फसलें लेकर आ रहे किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से फसलें चोरी करने वाला गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय है। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। किसान राजेंद्र सिंह, सुनील एमसी, राकेश खैरेकां, कृष्ण कुमार, महेंद्र सिंह, मुकेश, रूलीराम ने बताया कि वे अलसुबह 4 बजे मंडियों में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में अपनी फसलें लेकर मंडी में आते हैं।
इस दौरान शहर के जोडऩे वाले सभी मार्ग जिसमें डबवाली रोड, रानियां रोड, बरनाला रोड, जिला नागरिक अस्पताल रोड, सिरसा-चोपटा मार्गों पर फसल बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि ये लोग बाइक पर सवार होकर आते हैं। एक व्यक्ति ट्रॉली में चढक़र फसल गट्टे में डालकर नीचे फेंक देता है और इसके बाद वह नीचे कूदकर फसल का गट्टा बाइक पर डालकर ले जाते हैं।
उन्होंने बताया कि शहर में झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहने वाले व नशे के आदि लोग ही इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हंै। ये इस बार की नहीं, हर फसली सीजन में किसानों के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो रही है, लेकिन प्रशासन व पुलिस की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से मांग की कि सुबह 4 बजे से लेकर 6.30 तक सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों के साथ इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न हो।
