home page

लहसुन के छिलके, फेंकने से पहले जान लें ये गजब के फायदे, आप हो जाएंगे जानकर हैरान

 | 
Before throwing away garlic peels, know these amazing benefits, you will be surprised to know
mahendra india news, new delhi

भागदौड़ भरी जिंदगी में आज के समय सेहत पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके लिए हम खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमारी रसोई में सबसे जरूरी लहसुन होता है। वैसे देखे तो लहसुन सेेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि लेकिन क्या आप जानते हैं कि लहसुन का छिलका भी बहुत फायदेमंद होता है। 

आपको बता दें कि कपड़ों से बदबू दूर करने के लिए लहसुन के छिलके का प्रयोग किया जा सकता है. इसे बांधकर अलमारी में रख दें। 

इसी के साथ ही अगर आप खाने से पहले सलाद ड्रेसिंग बनाने के लिए इन छिलकों को सिरके में मिलाकर उपयोग कर सकते हैं.

वहीं लहसुन के छिलकों का उपयोग गंदे बर्तनों पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए भी किया जाता है.


आर्यवैदिक डा. ऊर्जा सचदेवा बताती है कि लहसुन के छिलके का उपयोग खाद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। इसी के साथ ही लहसुन के छिलकों को तेल में उबालकर तेल बनाया जा सकता है. यह तेल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है.

इसी के साथ ही लहसुन के छिलकों को पानी में उबालकर उस पानी से पैर धोने से सूजन से राहत मिलती है.

WhatsApp Group Join Now