home page

हरियाणा में कपास उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, आसमान छू रहा भाव, फटाफट करें चेक

हरियाणा में कपास उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है। नरमा और कपास के भाव आसमान छू रहे हैं।
 | 
रहे

हरियाणा में कपास उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है। नरमा और कपास के भाव आसमान छू रहे हैं। इस साल  8,150 रूपए प्रति क्विंटल से हिसाब से बिक रही है। त्योहारी सीजन पर इस बार पिछले साल के मुकाबले 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा मिल रहा है।

इस बार अच्छा उत्पादन

बता दें कि इस बार फतेहाबाद में नरमा उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 18 से 20 मन का उत्पादन मिल रहा है। पिछले करीब दस सालों में ऐसा पहली बार हो रहा हैं कि यहां नरमे की उच्च गुणवत्ता युक्त पैदावार मिल रही है।

घाटे का सौदा बन गई थी नरमा

पिछले कुछ सालों की बात करें तो गुलाबी सुंडी, सफेद मक्खी तो कभी बेमौसमी बारिश की वजह से नरमे की फसल प्रभावित हो रही थी। इन कारणों से न केवल उत्पादन घट रहा था बल्कि क्वालिटी में भी कमी आ रही थी, जिसके चलते किसानों के लिए नरमा फसल की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही थी।

हालांकि बीते कुछ सालों में प्रदेश सरकार ने ऐसे किसानों को मुआवजा राशि देकर आर्थिक मदद की है लेकिन अब बीमा कंपनियों ने नरमा से जुड़ी अनेक शर्तें लागू कर दी है, जिससे मुआवजा मिलना भी बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है। वहीं, लगातार घाटा होने की वजह से किसानों का नरमा की फसल से भी मोह भंग होने लगा था लेकिन अब कई सालों बाद नरमे की अच्छी क्वालिटी आई हैं तो इसका भाव 8,150 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।

WhatsApp Group Join Now