home page

हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए गुड न्यूज: रेवाडी-रींगस- रेवाडी 2 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू

 | 
Good news for devotees going to Khatu Shyam from Haryana: Rewari-Ringas-Rewari 2 pair and Jaipur-Bhiwani-Jaipur Express special train started
mahendra india news, new delhi

राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम बाबा जाने वाले भक्कों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे विभाग ने अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-

1.    गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02, 03, 04, 10, 11, 13, 17, 18, 22, 24, 25, 28, 31 जनवरी 2026 को (13 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.45 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03, 04, 05, 11, 12, 14, 18, 19, 23, 25, 26, 29 जनवरी 2026 व 01 फरवरी, 2026 को (13 ट्रिप) रींगस से 02.05 बजे रवाना होकर 05.10 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मेे अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व
श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

WhatsApp Group Join Now

इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।

2.    गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01, 03, 04, 10, 11, 14, 17, 18, 23, 24, 25, 26, 29 व 31 जनवरी 2026 को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01, 03, 04, 10, 11, 14, 17, 18, 23, 24, 25, 26, 29, 31 जनवरी 2026 को (14 ट्रिप) रींगस से 14.55 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, 
मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी एवं गार्ड श्रेणी के 02 डिब्बो सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।


3.    गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक (31 ट्रिप) जयपुर से प्रतिदिन 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक (31 ट्रिप) भिवानी से प्रतिदिन 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।