किसानों के लिए गुड न्यूज, इस दिन किसानों को मिलेगी 20वीं पीएम किसान निधि की किश्त

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर है, देश के किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने जा रही है, इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार किसानों को ₹6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी जो कि 2000-2000 की तीन किस्तों में दिए जाएंगे यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाता में ट्रांसफर किया जाएगा 20वीं क़िस्त किस डेट को जारी होगी लिए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।
जानकारी के लिए बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की गई थी करीब 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में यह पैसा भेजा गया था अब करोड़ों किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है जानकारी के लिए बता दें हर चार महीने पर किस्त जारी की जाती है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 20 जून तक जारी की जा सकती है जल्द ही सरकार द्वारा इसकी घोषणा की जाएगी अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में होगा तो आपके बीच में किसका लाभ मिलेगा आसानी से आप अपने लाभार्थी सूची में नाम चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी:
जानकारी के अनुसार पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 20 जून 2025 को रिलीज होने की उम्मीद है, हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में किसी आधिकारिक तिथि की जानकारी नहीं दी गई है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जून में 4 महीने पूरे हो जाएंगे और 20 जून तक 20वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है।