गोगामेडी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस ट्रेन का होगा स्टेशन पर ठहराव

राजस्थान के गोगामेडी में पवित्र धार्मिक स्थल गोगामेडी मंदिर में मेला शुरू हो चुका है। इस मेले को लेकर रेलवे विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। जिसको लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का गोगामेडी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक गाडी संख्या 05636, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा जो दिनांक 21.08.24, 28.08.24, 04.09.24 व 11.09.24 को गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गोगामेडी स्टेषन पर 23.01 बजे आगमन व 23.03 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 05635, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24, 01.09.24, 08.09.24 व 15.09.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गोगामेडी स्टेषन पर 16.45 बजे आगमन व 16.47 बजे प्रस्थान करेगी।